scorecardresearch
 

कांग्रेस में पहले से नंबर 2 पर हैं राहुल गांधी: जनार्दन द्विवेदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने इस अटकलबाजी के बीच कि दिवाली से पहले पार्टी में फेरबदल होगा, गुरुवार को कहा कि महासचिव राहुल गांधी पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के बाद पार्टी में नम्बर दो पहले से हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने इस अटकलबाजी के बीच कि दिवाली से पहले पार्टी में फेरबदल होगा, गुरुवार को कहा कि महासचिव राहुल गांधी पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के बाद पार्टी में नंबर दो पहले से हैं.

द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी पहले से नंबर दो हैं. यह कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में फेरबदल की काफी चर्चा है, यह तभी होगा जब कांग्रेस प्रमुख इस बारे में फैसला लेंगी. अभी कोई समय या तारीख तय नहीं हुई है.

गौरतलब है कि गत रविवार को कैबिनेट के फेरबदल में राहुल गांधी के मनमोहन सिंह सरकार में शामिल नहीं होने के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. जानकार सूत्रों ने कहा कि राहुल को पार्टी उपाध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement