पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये तेज गेंदबाज रूद्रप्रताप सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन समझ से परे है.
अकरम ने अपने कालम में लिखा, मुझे हैरानी है कि वनडे टीम में आरपी क्या कर रहा है. वह ओवल टेस्ट में बिल्कुल फार्म में नहीं था और यदि वनडे में कुछ खास करता है तो चमत्कार ही होगा.’ झारखंड के युवा तेज गेंदबाज वरूण आरोन के चयन से वह खुश हैं.
उन्होंने कहा, वरूण आरोन का चयन अच्छा फैसला रहा क्योंकि भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नये खिलाड़ियों की जरूरत है.’
सुरेश रैना के बारे में उन्होंने कहा, अब रैना को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिये. वह टेस्ट श्रृंखला में बिल्कुल भी फार्म में नहीं था. ऐसा लग रहा था कि उसे बल्ला पकड़ना भी नहीं आता है. इतने प्रतिभाशाली बल्लेबाज को इस तरह संघर्ष करता देखकर खराब लगा. अकरम ने सुझाव दिया कि भारतीय टीम प्रबंधन को शेन वार्न की अस्थायी सेवायें लेनी चाहिये ताकि स्पिनर बेहतर प्रदर्शन कर सकें.