scorecardresearch
 

सर्वांगीण विकास के लिए RJD छेड़ेगी आंदोलन

बिहार के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराने के लिए राजद शीध्र ही आंदोलन छेडे़गा.

Advertisement
X
रघुवंश प्रसाद सिंह
रघुवंश प्रसाद सिंह

बिहार के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराने के लिए राजद शीध्र ही आंदोलन छेडे़गा.

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक जैसी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराने के लिए राजद शीध्र ही आंदोलन छेडे़गा.

सिंह ने केंद्र से बिहार को आबादी के अनुपात में बिहार को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में चार केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जबकि बिहार में एक भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान आबादी करीब दस करोड़ है जो कि देश की कुल आबादी का दस प्रतिशत है और उस हिसाब से यहां तीन से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालय होना चाहिए.

Advertisement

सिंह ने पटना विश्वविद्यालय जो कि देश के सात पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है को और भी बेहतर ढंग से विकसित किए जाने की मांग करते हुए वैशाली में एक मानद विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की. सिंह वैशाली से सांसद हैं.

बिहार में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति भी बेहतर नहीं होने की बात करते हुए सिंह ने यहां एम्स की पांच शाखाएं खोले जाने की मांग की और दावा किया कि दिल्ली स्थित एम्स में पहुंचने वाले मरीजों में बिहार से 60 प्रतिशत मरीज होते हैं.

उन्होंने केंद्र से बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा स्थित अस्पतालों को और अधिक विकिसित किए जाने के साथ एम्स के तर्ज पर पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विकसित किए जाने की मांग की.

राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश में बडे पैमाने पर चिकित्सकों की कमी होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में एक लाख की आबादी पर एक चिकित्सक उपलब्ध है जबकि देश में नौ हजार की आबादी पर एक चिकित्सक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 71 हजार किलोमीटर है जबकि बिहार को अपने छह हजार राष्ट्रीय राजमार्ग के आवश्यक्ता की पूर्ति के लिए 3700 किलोमीटर सडक की और आवश्यक्ता है,

Advertisement

सिंह ने कहा कि बिहार में आवश्यक्ता अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने पर अन्य पथों पर यातायात का भार कम होगा और उससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

इन सभी मुद्दों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में उनकी पार्टी शीध्र ही पूरे प्रदेश में आंदोलन छेडे़गी.

Advertisement
Advertisement