सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की कठोर लोकपाल विधेयक की मांग के बीच उनके सहयोगी स्वामी अग्निवेश ने कहा कि प्रधानमंत्री या शीर्ष न्यायापालिका को इसके दायरे में लाने के मुद्दे पर वे ‘लचीले’ हैं लेकिन निचले स्तर की नौकरशाही को इसके अंतर्गत लाना मुख्य बिंदु है.
अनशन को तलवार न बनाएं अन्ना: अग्निवेश
अग्निवेश ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा यह (प्रधानमंत्री या शीर्ष न्यायपालिका को शामिल करना) हमारे लिए कोई बहुत बड़ा बिंदु नहीं है. हमारे लिए अहम बिंदु है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, निचले स्तर की नौकरशाही में मौजूद भ्रष्टचार, देश में आम आदमी के लिए पहला और प्राथमिक रूप से चिंता का विषय है.