पाकिस्तान के विवादास्पद परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान को पाकिस्तानी अधिकारियों ने सार्वजनिक समारोहों में भाग लेने की अनुमति दे दी है.
खान ने गोपनीय तरीके से परमाणु नेटवर्क चलाने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद उन्हें पिछले छह साल से हिरासत में रखा गया था.
खान ने कल एक निजी विश्वविद्यालय के समारोह में भाग लिया, जहां उन्हें शिक्षा मंत्री आसेफ अहमद अली के पास बैठा हुआ देखा गया.
लाहौर उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों खान की गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया था. पिछले सप्ताह खान को बाजारों में घूमते हुए भी देखा गया था, हालांकि खान सुरक्षा बलों के घेरे में ही रहते हैं.
कल के समारोह में खान ने कहा, ‘अदालत ने मुझे स्वतंत्र घूमने की इजाजत दे दी है, लेकिन बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के कारण मैं ज्यादातर घर में ही रहता हूं.’ खान ने कहा कि उनके घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी उसे ज्यादा लोगों से मिलने भी नहीं देते.
विकीलीक्स द्वारा हाल ही में किए गए एक खुलासे के संदर्भ में खान ने इस बात से इंकार कर दिया कि पीएमएल-एन ने उसे संसद सदस्य बनने का प्रस्ताव दिया था.
परमाणु वैज्ञानिक ने कहा, ‘न तो मैं कभी संसद का सदस्य बनना चाहता था और न ही मुझे कभी ऐसा कोई प्रस्ताव दिया गया.’ विकीलीक्स के एक संदेश में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस के हवाले से इस बारे में चिंता जताई गई थी कि पाकिस्तान सरकार का खान को हिरासत से रिहा करने का इरादा है.