दिल्ली में बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक शख्स ने उनके मुंह पर कालिख फेंक दी. बाबा के समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने बाबा रामदेव पर कालिख क्यों फेंकी. आरोपी शख्स का नाम कामरान है और वह दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला है.
इस घटना के बाद भड़के रामदेव समर्थकों ने घटनास्थल पर राहुल गांधी हाय हाय के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि बाबा काले धन के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इसी दौरान बटला हाउस और उससे जुड़े दिग्विजय सिंह के बयान पर बाबा से सवाल पूछा गया जिसके बाद इस शख्स ने बाबा रामदेव के मुंह पर कालिख फेंक दी.
बाबा के समर्थकों ने उस शख्स को इतना पीटा कि वो लहूलुहान हो गया. इस घटना के बाद बाबा रामदेव हक्के-बक्के रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस व्यक्ति के हाथ में एक वायरलेस भी और लग रहा था जैसे वो कोई पुलिस वाला है.
मुंह पर कालिख फेंके जाने की घटना के बाद बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्होंने काले धन पर सरकार से जवाब मांगा था काली स्याही नहीं. उन्होंने कहा कि किसी के स्याही फेंक देने से किसी के चरित्र पर कोई असर नहीं होगा और हम अपनी लड़ाई पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे. बाबा ने कहा कि जिन्होंने सच की लड़ाई लड़ी है उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी और जालिम की प्रचृत्ति ही है जुल्म करना.
यह घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कांस्टीट्यूशन क्लब की है, जहां बाबा रामदेव काले धन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी भावी योजनाओं के बारे में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. रामदेव पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति का नाम कामरान सिद्दीकी है, जो जामिया नगर इलाके में ‘रियल कॉज’ नाम से एनजीओ चलाता है.
इस घटना के बाद रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘जिन्होंने भी सच के लिए लड़ाई लड़ी है, उन्हें सच की कीमत चुकानी पड़ी. हमने काले धन और भ्रष्टाचार की बात की, उसके उपहार के रूप में मैं काली स्याही तो क्या कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं.’
संवाददाता सम्मेलन खत्म होने से ठीक पहले सिद्दीकी ने रामदेव के सामने आकर उनसे पूछा, ‘आपका बटला हाउस मुठभेड़ पर क्या कहना है?’ रामदेव ने इस सवाल को अनसुना कर दिया और इतने में ही इस व्यक्ति ने रामदेव पर स्याही फेंक दी. स्याही की कुछ बूंदें रामदेव के चेहरे पर पड़ीं. कुछ पत्रकारों के ऊपर भी स्याही गिर गई. इसके तत्काल बाद रामदेव के समर्थकों ने इस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.