महंगाई के मसले पर विपक्ष से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस भी पूरी तरह तैयार है. इस मुद्दे पर हंगामे के चलते मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप रहा.
कांग्रेस ने विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए अपने सारे सांसदों को सदन में मौजूद रहने का फरमान जारी किया है. इसके लिए पार्टी ने एक व्हिप जारी कर दिया है.
व्हिप में सांसदों से कहा गया है कि वो सदन में दिन भर मौजूद रहें. व्हिप में कहा गया है कि सदन में कोई भी अहम मुद्दा उठ सकता है, इसलिए उनकी मौजूदगी जरूरी है.
व्हिप का पालन नहीं करने वाले सांसदों के खिलाफ अनुशासन समिति कार्रवाई कर सकती है.