scorecardresearch
 

राकांपा को गृह मंत्रालय सौंपना ‘एक गलती: चव्हाण

मुंबई हमलों के बाद सुरक्षा संबंधी सवालों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी राकांपा को सौंपने के लिए कांग्रेस का सहमत होना एक गलती थी.

Advertisement
X
पृथ्वीराज चव्हाण
पृथ्वीराज चव्हाण

मुंबई हमलों के बाद सुरक्षा संबंधी सवालों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी राकांपा को सौंपने के लिए कांग्रेस का सहमत होना एक गलती थी.

चव्हाण ने कहा, ‘मेरी राय में वह एक गलती थी. हमें इस पर फिर से विचार करना चाहिए. मुझे किसी भी ऐसे दूसरी गठबंधन सरकार के बारे में नहीं पता है, जहां गृह, वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास न हो.’

चव्हाण ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘राज्य में जब पहली बार 1999 में कांग्रेस-राकांपा सत्ता में आई थी, तभी विभागों के बंटवारे पर सहमति बनी थी जो कि 1995-99 में शिवसेना-भाजपा शासन के दौरान अपनाए गए मॉडल पर आधारित है.’

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी घटना के बाद तत्कालीन गृह मंत्री एवं राकांपा नेता आर आर पाटील ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने कहा, ‘यह एक अनोखा गठबंधन है. लेकिन मेरा मानना है कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हम दोनों (कांग्रेस और राकांपा) कांग्रेस की संस्कृति से ही आते हैं. कुछ मुद्दों पर मतभेद के कारण 1999 में दरार उत्पन्न हुई थी.’

Advertisement
Advertisement