इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि आईपीएल की हास्पिटैलिटी मैनेजर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल ने लीग के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन के कार्यालय से गोपनीय ईमेल लीक किया.
आईपीएल ने एक बयान में कहा कि दरअसल रमन ने ही पूर्णा को मेल पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को भेजने को कहा था और इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं था. आईपीएल प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘शशि थरूर ने यह जानकारी मांगी थी और सुंदर रमन ने यह पूर्णा पटेल को मुहैया कराई जिन्होंने इसे आगे भेज दिया.’
उन्होंने कहा, ‘ईमेल में मौजूद जानकारी कहीं से भी गोपनीय नहीं थी और प्रत्येक संभावित बोलीकर्ता को आग्रह पर ऐसे जानकारी मुहैया कराई जाती है. सभी बोली प्रक्रिया के लिए यह आईपीएल की सामान्य प्रक्रिया है.’
आईपीएल का यह बयान इन मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है कि प्रफुल्ल पटेल ने आईपीएल की बोली से कुछ दिन पहले थरूर को एक मेल भेजा था जिसमें नयी फ्रेंचाइजी के मूल्यांकन को लेकर अनुमानित आकलन किया गया था. थरूर कोच्चि फ्रेंचाइजी के लिए रोंदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड का समर्थन कर रहे थे.