इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान मैच अंपायरों से उलझने वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर सोमवार को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में संकट से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने काफी देर तक मैदानी अंपायर अलीम डार से बहस की और फिर दूसरे अंपायर टोनी हिल से भी उलझे. अंपायर ने केविन पीटरसन के खिलाफ विकेट के पीछे लपके जाने की अपील खारिज की थी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि पोंटिंग को अंपायर के फैसले पर लंबी बहस करने और वाद विवाद का दोषी पाया गया. उन पर करीब 5400 डालर का जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने कहा कि मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इसका फैसला किया और उन्हें पूरी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
मदुगले ने एक बयान में कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान होने के नाते रिकी की हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है. एक कप्तान को अपने बर्ताव से मिसाल पेश करनी चाहिये.’ उन्होंने कहा, ‘रिकी ने अपनी हरकत के लिये माफी मांग ली है और कहा है कि वह अंपायरों का अपमान नहीं करना चाहते थे.’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने इस बारे में कोई टिप्पणी से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा,‘मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. देखते हैं कि असल में हुआ क्या था. मैच रैफरी रिपोर्ट देखने के बाद फैसला लेगा.’
पीटरसन उस समय 49 रन पर थे जब विकेटकीपर ब्राड हाडिन ने पोंटिंग से रेफरल का इस्तेमाल करने को कहा. हाटस्पाट से पता चला कि पीटरसन आउट नहीं है और पोंटिंग ने इसके बाद अंपायरों से काफी बहस की. उन्होंने पाकिस्तानी अंपायर डार की तरफ उंगली भी उठाई.