एशेज सीरीज शुरू में तीन सप्ताह से भी कम का समय रह गया है और इस बीच आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि टीम में आपसी तालमेल की कमी है. कप्तान ने कहा कि यह मनघड़ंत रिपोर्ट है और सच्चाई से परे है.
मीडिया में खबर थी कि टीम में आपसी तालमेल की कमी है और माइल कलार्क को पोटिंग का उत्तराधारी बताया जा रहा है. इस तरह की खबरें उस समय मीडिया में आ रही है जब एशेज सीरीज शुरू होने को है और आस्ट्रेलियाई टीम तीनों प्रारूपों में हुई उसकी लगातार सात पराजयों को भूल जाने का प्रयास कर रही है.