scorecardresearch
 

तमिलनाडु में मनाया गया पोंगल उत्सव

खरीफ फसल के कटने के अवसर पर तमिलनाडु में पोंगल उत्सव मनाया गया.

Advertisement
X

खरीफ फसल के कटने के अवसर पर तमिलनाडु में पोंगल उत्सव मनाया गया.

लेकिन इस बार के उत्सव में वह चमक देखने को नहीं मिली जिसके लिए यह जाना जाता है क्योंकि सबरीमाला में हुए हादसे के कारण सभी का मन दुखी है.

गौरतलब है कि इस हादसे में तमिलनाडु के कई लोग मारे गये हैं.

इस उत्सव को तमिलनाडु में नये वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है.

इस अवसर पर राज्य के लोगों को राज्यपाल एस एस बरनाला, मुख्यमंत्री करूणानिधी, अन्नाद्रुमक प्रमुख जयललिता सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बधाई दी.

Advertisement
Advertisement