scorecardresearch
 

बोर्ड की राजनीति के कारण गंवाया ईडन ने मैच: मोदी

आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए ईडन गार्डन्स से भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाला मैच छीने जाने के लिये क्रिकेट बोर्ड की गंदी राजनीति को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X

आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए ईडन गार्डन्स से भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाला मैच छीने जाने के लिये क्रिकेट बोर्ड की गंदी राजनीति को जिम्मेदार ठहराया.

मोदी ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, ‘मेरा यह ट्वीट ईडन गार्डन्स पर होने वाला भारत और इंग्लैंड का मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के फैसले के विरोध में है.’

बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष ने लिखा है, ‘कोलकाता से मैच हटाने की राजनीति फिर देखकर मुझे खेद है. जब मैं दौरा एवं कार्यक्रम समिति का अध्यक्ष था तो मैंने वहां मैच आयोजित करवाये थे हालांकि सचिव ने विरोध किया था. फिर से गंदी राजनीति करने वाला विभाग प्रशंसकों को मैच से वंचित कर देना चाहता है.’

Advertisement
Advertisement