ग्लास पैकेजिंग कंपनी पीरामल ग्लास ने शहर में जंबुसर इकाई की क्षमता विस्तार के लिये 115 करोड़ रुपये निवेश किया है.
पीरामल ग्लास के प्रबंध निदेशक विजय शाह ने कहा कि क्षमता विस्तार का काम अगले महीने पूरा होगा. उन्होंने कहा, ‘हम उच्च मार्जिन वाले कास्मेटिक तथा इत्र खंड पर ध्यान देना चाहते हैं. इसीलिए हमने उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय किया है.’
कंपनी को चालू वित्त वर्ष अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 22.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ.