scorecardresearch
 

एफडीआई: फेसबुक पर आपने क्‍या कहा

रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई के टलने से क्‍या-क्‍या फायदा होगा या आने से क्‍या-क्‍या नुकसान होगा? इस विषय पर आजतक ने फेसबुक पर लोगों से उनकी राय पूछी जिसके जवाब ने सबने खुलकर अपनी राय व्‍य‍क्‍त की. प्रस्‍तुत है कुछ चुने हुए विचार.

Advertisement
X

रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई के टलने से क्‍या-क्‍या फायदा होगा या आने से क्‍या-क्‍या नुकसान होगा? इस विषय पर आजतक ने फेसबुक पर लोगों से उनकी राय पूछी जिसके जवाब ने सबने खुलकर अपनी राय व्‍य‍क्‍त की. प्रस्‍तुत है कुछ चुने हुए विचार.

Ravikiran Yatageri: छोटे उद्योग पहले से ही मुश्किल में हैं, अगर एफडीआई लागू होती है बेरोजगारी और बढ़ेगी.
Tarak Patel: रिटेल में एफडीआई से कोई फायदा नहीं है. केवल कुछ नई नौकरियों के लिए लाखों का रोजगार छिन जाता है. इसका कोई मतलब नहीं है. दूसरे देशों को देखकर आप सीख ले सकते हैं कि इसका कोई फायदा नहीं है.
Pranali Pokale: रिटेल एफडीआई टलने से फायदा और आने से नुकसान ही होगा ऐसा नहीं है.
Prabhakar Dixit: मेरा मानना है कोई भी बिदेशी कम्पनी अपने फायदे के लिए बिजनेस करेगी उसे भारतीय जनता के हितों से कोई मतलब न होगा, जो स्ट्रक्चर FDI यहां विकसित करेगी क्या वही स्ट्रक्चर हमारा देश खुद नहीं खड़ा कर सकता.
Megh Gholap: भारतीय रिटेल सेक्टर हर साल 15 प्रतिशत की ग्रोथ दिखा रहा है, इसलिए FDI की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर फिर भी सरकार लाना चाहती है तो उनका कच्चा माल (कम से कम 85 प्रतिशत) या प्रोडक्ट भारतीय होना चाहिए.
Rahul Jha: केवल एफडीआई नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियों को ये निर्देश दिया जाना चाहिए कि वो कम से कम 50 फीसदी कच्‍चा माल भारतीय कंपनियों का ही इस्‍तेमाल करें.
Anvesh Khan Bhardwaj: अमेरिका का अनुभव है- एक शहर में वॉलमार्ट के एक मॉल की कमाई वहां के 84 प्रतिशत छोटे दुकानदारों की कमाई हड़प के ही होती है. और फिर भारत और अमेरिका में अंतर है. यहां तो 80 प्रतिशत से ज्‍यादा लोग श्रम शक्ति से पेट भरते हैं, वो इस नुकसान से बच गए हैं. एक मॉल कितने लोगों को रोजगार देता? 1000? पर एक मॉल 1000 परिवारों का रोजगार छीन कर बनता. एक परिवार में कम से कम 4 लोग. एक शहर में एक लाख लोगों का रोजगार जाता और उनमें से काफी अनपढ़ भी हैं. क्‍या मॉल एक शहर में एक लाख रोजगार देता?
Abhinay Jain: FDI अच्‍छा है और लोगों को इसका फायदा समझना चाहिए. सरकार के इस कदम से महंगाई पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है. लेकिन राजनीति लोगों की सोच को प्रभावित करती है और वो इसके लाभ के विषय में नहीं सोच पा रहे. मुझे लगता है कि टीवी चैनलों को इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करना चाहिए.
Anand Mishra: मुझे लगता है कि कि अगर एफडीआई से कोई लाभ होता भी है तो केवल बड़े उद्योग ही उसका फायदा उठाएंगे, छोटे उद्योगों और किसानों को इससे कोई लाभ नहीं होगा. अगर रोजगार की बात करें तो ये सच है कि इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन हम इस बात को भी नकार नहीं सकते कि 50 फीसदी से ज्‍यादा लोग इस एफडीआई के कारण बेरोजगार हो जाएंगे और केवल 10 से 15 प्रतिशत लोगों को ही इससे रोजगार मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement