अशोक चव्हाण के इस्तीफे को मंज़ूर किए जाने के बाद अब चर्चा तेज़ हो गई है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की दौड़ में तीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.
सबसे पहला नाम आता है कांग्रेस के कद्दावर नेता पृथ्वी राज चव्हाण का, दूसरे नाम है पार्टी के सीनियर लीडर सुशील कुमार शिंदे और तीसरा नाम है वीके पाटील.
लेकिन इस बात का फैसला कांग्रेस की आब्ज़र्वर टीम करेगी जो महाराष्ट्र पहुंच रही है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफे का निर्देश दिए जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और रक्षामंत्री एके एंटनी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आज मुम्बई जाएंगे.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि रात 10 बजे मुम्बई में महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.