scorecardresearch
 

अनाज सड़ने को लेकर शरद पवार के तेवर सख्‍त

एफसीआई के गोदामों में लाखों टन गेहूं सड़ने की खबर दिखाए जाने के बाद अब केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे. उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement
X

एफसीआई के गोदामों में लाखों टन गेहूं सड़ने की खबर दिखाए जाने के बाद अब केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे. उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.

पवार ने एफसीआई यानि फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सीएमडी को यूपी समेत देश के उन इलाकों का दौरा करने को कहा है जहां खुले में अनाज सड़ रहे है. कृषि मंत्री ने कहा है कि चेयरमैन और सीएमडी न सिर्फ उन जगहों पर जाकर मुआयना करेंगे बल्कि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे जिनकी लापरवाही के चलते लाखों टन अनाज खासकर गेंहू बर्बाद हो रहा है. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कृषि मंत्री ने दिल्ली में खाद्य सचिवों की बैठक के दौरान कही.

एकतरफ अनाज खरीदने में महंगाई से परेशान गरीब जनता के पसीने छूट रहे हैं और दूसरी तरफ लाखों टन गेहूं सड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कई एफसीआई गोदामों और रेलवे स्टेशन पर खुले में रखा लाखों बोरी गेहूं बर्बाद हो रहा है, लेकिन इसकी फिक्र न तो स्थानीय प्रशासन को है और न ही महकमे के मंत्री जी को.

Advertisement
Advertisement