लोकपाल पर चर्चा के लिए संसद का शीतकालीन सत्र तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. संसदीय कार्य मंत्री हरीश रावत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 27, 28 और 29 दिसंबर को लोकपाल पर लोकसभा में चर्चा होगी. यह निर्णय सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत के बाद लिया गया है.
उन्होंने कहा कि 27 को लोकपाल पर चर्चा होगी और उसी दिन यह बिल पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 को लोकपाल बिल के अलावा दो अन्य बिल पेश होंगे.
इससे पहले कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज शाम 7.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. गौरतलब है कि पहले यह बैठक आज दोपहर 2 बजे होनी थी. वहीं केंद्र सरकार ने यह दावा है कि लोकपाल को लेकर वह अन्ना हजारे से बातचीत कर रही है जबकि टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस दावे को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. केजरीवाल अन्ना हजारे से मिलने रालेगाण सिद्धि जा रहे हैं.