scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: मुल्‍ला उमर का साथी अब्‍दुल गनी बारादर गिरफ्तार

आईएसआई और सीआईए को संयुक्त रूप से तालिबान प्रमुख मुल्ला मोहम्मद उमर के बाद खुद को नंबर दो बताने वाले एक प्रमुख आतंकवादी कमांडर को पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.

Advertisement
X

आईएसआई और सीआईए को संयुक्त रूप से तालिबान प्रमुख मुल्ला मोहम्मद उमर के बाद खुद को नंबर दो बताने वाले एक प्रमुख आतंकवादी कमांडर को पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को आईएसआई और सीआईए के एक संयुक्त गोपनीय अभियान के तहत कराची से गिरफ्तार किया गया. वह कथित रूप से अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के पहले ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था. बरादर को अमेरिकी और पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ा.

अफ पाक क्षेत्र में ओबामा प्रशासन की आतंकवाद निरोधी जंग में बरादर की गिरफ्तारी को तालिबान के लिए बड़ा झटका मामना जा रहा है. बरादर को तालिबान मुखिया उमर के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है.

अधिकारियों के हवाले से ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने बताया है कि मुल्ला बरादर को कुछ दिनों तक पाकिस्तान की हिरासत में रखा जाएगा. दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि बरादर की गिरफ्तारी के बाद उमर सहित कुछ और तालिबान नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement