scorecardresearch
 

पाक को ‘शैतान राष्ट्र’ घोषित किया जाना चाहिए: राजनाथ

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और उन अन्य देशों को ‘शैतान राष्ट्र’ घोषित किया जाना चाहिए जहां से आतंकवादी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के आघात से भारत अभी नहीं उबरा है.

Advertisement
X

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और उन अन्य देशों को ‘शैतान राष्ट्र’ घोषित किया जाना चाहिए जहां से आतंकवादी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के आघात से भारत अभी नहीं उबरा है.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने कहा, ‘‘क्योंकि उसकी (पाकिस्तान) की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो रहा है, इसलिए उसे शैतान या असफल राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है. भारत के लोग आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की भारी कीमत चुकाते रहे हैं.’’

सिंह ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘‘2008 में मुंबई में हुए खौफनाक हमले की भयावह यादें अब भी जीवित हैं. इस हमले की योजना सीमापार से बनाई गयी और क्रियान्वित की गई और सारी दुनिया ने इसे टीवी पर देखा. हम इस चुनौती से निर्णायक तौर पर निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ सिंह ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो संयुक्त राष्ट्र महासभा या सुरक्षा परिषद को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ हमारे जंग की भारी कीमत भारत के लोगों को चुकानी पड़ी है. आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है और इससे निपटने के लिए समन्वित वैश्विक प्रयास की जरूरत है.’’

Advertisement
Advertisement