scorecardresearch
 

अलगाववादी नेताओं से मिलीं हिना रब्‍बानी

पाकिस्तान की नयी विदेश मंत्री ने दिल्ली की सरजमीं पर कदम रख कर अमन और चैन का संदेश देने की बात कही है लेकिन वही हिना रब्बानी ने भारत सरकार खफा-खफा नजर आ रही है, जिसके पीछे वजह बताई जा रही है कि हिना ने आते ही भारत के अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात की है.

Advertisement
X

पाकिस्तान की नयी विदेश मंत्री ने दिल्ली की सरजमीं पर कदम रख कर अमन और चैन का संदेश देने की बात कही है लेकिन वही हिना रब्बानी ने भारत सरकार खफा-खफा नजर आ रही है, जिसके पीछे वजह बताई जा रही है कि हिना ने आते ही भारत के अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात की है.

हिना ने जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी संगठन, हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख और सैयद अली गिलानी से मंगलवार देर रात मुलाकात की है. मीटिंग में क्या हुआ इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं हैं लेकिन मीटिंग के बाद मीरवाइज उमर फारुख के चेहरे पर काफी इत्मीनान नजर आया.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक के बाद केन्द्र सरकार काफी नाराज दिख रही थीं. उसने खुल कर तो कुछ नहीं कहा लेकिन जो खबरें मिल रही है उसके मुताबिक सरकार ये अच्छा नहीं लगा है. खैर इस बात के बाद से कयास लगने शुरू हो गये हैं कि भारत-पाक की बातचीत से पहले ही खटास आ गयी है. जिससे किसी सहमती से पहले ही बात बिगड़ती नजर आ रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि 34 वर्षीय पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार मंगलवार अपराह्न् भारत पहुंची थी और आते ही उन्होने उम्मीद जताई थी कि दोनों देश अच्छे मित्रवत पड़ोसी के रूप में आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement