पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में दूरदराज के एक पहाड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए हिमस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या आज बढ़कर 102 हो गई. सेना और स्थानीय लोगों की ओर से राहत एवं बचाव की कोशिशें तीसरे दिन भी जारी हैं.
संघीय राजधानी से 200 किलोमीटर दूर इस प्रांत के कोहिस्तान जिले में हिमस्खलन प्रभावित गांव में राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बर्फ से और अधिक शव बरामद किये जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि बर्फ से आज 12 और शवों को बाहर निकाला गया.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें घायलों या शवों को बरामद करने के लिये 60 फुट तक बर्फ खोदनी पड़ी. बहरहाल, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बचाव कार्य को आज तीसरे दिन तेज कर दिया है. वहीं, कई मकान अभी भी बर्फ में दफन हैं, जबकि सेना के हेलीकाप्टरों ने खाद्य सामग्री, स्टोव और अन्य राहत सामग्री 250 परिवारों के लिये गिराये.