भारतीय स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में जगह बनायी जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के आयसम उल हक कुरैशी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गयी.
इस जोड़ी ने सर्बियाई जोड़ी ओलिवर मराच और जैंको तिपसारेविक की जोड़ी को 6-3, 5-7, 11-9 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. पेस, भूपति की जोड़ी का फाइनल में मुकाबला मैक्स मिर्नी और डेनियल नेस्टर की जोड़ी से मुकाबला होगा.
इससे पहले पेस और भूपति ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को 6-3, 6-7, 10-7 से हरा कर अन्तिम चार में प्रवेश किया. वहीं बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को आस्ट्रिया के ओलीवर मराच और सर्बिया के यांको टिप्सारेविच से 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा.
प्रतियोगिता की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अफ्रीका के केविन एंडरसन को हरा कर पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. महिला एकल में तीसरी वरीय रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने अन्तिम चार में जगह बना ली.