कश्मीर की स्थितियों पर विचारविमर्श के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से हिंसक संघर्ष चल रहा है.
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम और उनके मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. संभावना है कि बैठक में चिदंबरम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हुई अपनी बातचीत का ब्यौरा देंगे.
बैठक में उन खुफिया खबरों पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिनमें घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से कई तत्वों के प्रवेश करने की बात कही गई थी. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के भी शामिल होने की संभावना है.