व्यापार और आर्थिक रिश्तों को व्यापक करने के उद्देश्य से भारत और अफगानिस्तान सीमा शुल्क प्रक्रिया को आसान बनाने और शुल्क दरों को धीरे धीरे कम करने के लिये कदम उठाने पर सहमत हो गये.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारत की यात्रा पर आये अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के बीच बैठक के बाद जारी संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि दोनों पक्ष व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिये एक अनुकूल वातावरण बनाने हेतु प्रभावशाली कदम उठाने पर सहमत हो गये हैं.
वक्तव्य में कहा गया है कि इन कदमों में निवेश संरक्षण को बढ़ाने, सीमा शुल्क और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने और गैर शुल्क बाधाओं को खत्म करने को बढ़ावा देने और शुल्क बाधाओं को धीरे धीरे कम करना शामिल है.
उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक उद्देश्यों के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों के सतत विस्तार के लक्ष्य को हासिल करने के लिये दोनों पक्ष भारतीय तथा अफगान कंपनियों के बीच एक प्रभावकारी संवाद तंत्र बनायेंगे.
इस संबंध में जिन विशेष कदमों पर सहमति बनी उनमें दोनों देशों के क्षेत्रों या प्रांतों के बीच संपर्क को बढ़ावा देना और किसी तीसरे देश के साथ क्षेत्रीय व्यापार व्यवस्था की संभावनाओं का संयुक्त रूप से पता लगाना शामिल है.