scorecardresearch
 

चैनलों के लाइसेंस संबंधी कार्रवाई को प्रेस परिषद् ने टालने के लिए कहा

प्रेस कौंसिल के नये अध्यक्ष जस्‍िटस मार्केण्डेय काटजू ने न्यूज चैनलों के लाइसेंस रिन्यूअल के बारे में सरकार की नयी नीति को फिलहाल टालने को कहा है.

Advertisement
X

प्रेस कौंसिल के नये अध्यक्ष जस्‍िटस मार्केण्डेय काटजू ने न्यूज चैनलों के लाइसेंस रिन्यूअल के बारे में सरकार की नयी नीति को फिलहाल टालने को कहा है.

जस्‍िटस काटजू ने मीडिया संपादकों और वरिष्ठ संपादकों के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा कि मीडिया पर ऐसी किसी प्रकार की कार्रवाई आखिरी कदम होना चाहिये और बातचीत से ही समस्या का हल निकालना चाहिये. लेकिन उन्होंने मीडिया की कड़ी आलोचना भी की और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं निभा रहा है.

अन्ना हजारे के आंदोलन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मीडिया कवरेज से परेशान सरकार ने न्यूज चैनलों के लाइसेंस रिन्युअल के लिए नई गाइडलाइन बनायी है. लेकिन प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्कण्डेय काटजू इससे सहमत नहीं हैं.

जस्टिस काटजू ने प्रेस काउंसिल का अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया संपादकों से अपनी पहली मुलाकात में कहा कि सरकार को अपना ये फैसला फिलहाल लागू नहीं करना चाहिए.

हालांकि जस्टिस काटजू ने कुछ मुद्दों को लेकर मीडिया को कड़ी फटकार भी लगाई और कहा कि अब मीडिया जिम्मेदार नहीं रहा है और खबरों के साथ खिलवाड़ भी किया जाता है. जाने माने पत्रकार और आउटलुक के संपादक विनोद मेहता ने भी मीडिया की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जतायी.

Advertisement

दूसरी तरफ कुछ संपादकों ने कहा कि मीडिया के व्यवहार को लेकर शिकायतें तो हैं लेकिन पूरी मीडिया को कठघरे में खड़ा करना ठीक नहीं होगा. जहां गलतियां हैं वहां सुधार की कोशिश जरूर करनी चाहिये. बैठक में जस्टिज काटजू ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर सरकार चाहे तो प्रेस काउंसिल मध्यस्थ की भूमिका निभा सकती है.

Advertisement
Advertisement