scorecardresearch
 

ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में कई नए शब्द शामिल

आपके चहेते ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में अब आपको कई ऐसे शब्दों के अर्थ भी मिल जाएंगे, जिनके अर्थ किसी शब्दकोश के पन्ने टटोलने पर नहीं मिलते.

Advertisement
X
ऑक्सफोर्ड शब्दकोश
ऑक्सफोर्ड शब्दकोश

आपके चहेते ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में अब आपको कई ऐसे शब्दों के अर्थ भी मिल जाएंगे, जिनके अर्थ किसी शब्दकोश के पन्ने टटोलने पर नहीं मिलते.

रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड शब्दकोश के ऑनलाईन संस्करण में पहली बार इंटरनेट की दुनिया से जुड़े कई ऐसे शब्दों को शामिल किया गया है, जो ‘ब्लॉग’ और ‘सोशल नेटवर्किंग साइटों’ की वजह से तेजी से प्रचलित हुए हैं.

‘स्केअरवेअर’ ऐसा ही एक शब्द है जिसका मतलब है- कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने वाला प्रोग्राम. शब्दकोश ने मोबाइल फोन के जरिए इस्तेमाल में आए सैकड़ों छोटे शब्दों को भी मान्यता प्रदान की है.

शब्दकोश के प्रवक्ता गैबी फ्लेचर का कहना है कि तकनीकी क्षेत्र के तेजी से विकसित होने की वजह से कई नए शब्द प्रचलित हो रहे हैं और हम उनकी सही परिभाषा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्व हैं.

शामिल किए गए कुछ नए शब्द और उनका अर्थ- ‘बटलोड’- बड़ी मात्रा, ‘ऑनलाइनर’- इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला, ‘ब्लॉगेबल’- ब्लॉग में इस्तेमाल होने लायक विषय, ‘क्लिकजैकिंग’- हाइपरलिंकों को छिपा कर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले के काम में बाधा डालना, ‘सेक्सटिंग’- मोबाइल के जरिए सुस्पष्ट संदेश या फोटो भेजना और ‘टीबीएच’- ईमानदारी दिखाना.

Advertisement
Advertisement