scorecardresearch
 

दिल्‍ली में प्‍याज के दाम बढ़कर 40 रुपये किलो

दिल्ली में प्याज 40 रुपए किलो हो गया है. कुछ ही दिनों में प्‍याज की कीमत 20 रुपए किलो से बढ़कर 40 रुपए किलो हो गई है, जिससे आम लोग बेहद परेशान हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में प्याज 40 रुपए किलो हो गया है. कुछ ही दिनों में प्‍याज की कीमत 20 रुपए किलो से बढ़कर 40 रुपए किलो हो गई, जिससे आम लोग बेहद परेशान हैं. लेकिन खास बात ये है कि जब तक नई फसल नहीं आती प्याज के दामों में कमी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

प्‍याज के दामों में आए अचानक उछाल के पीछे मंडी की दलील है कि नयी फसल के आने में देरी हो और प्याज की मांग बाजार में बहुत ज्यादा होने के कारण प्याज के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

मंडी का सस्ता माल वैसे भी खुदरा में महंगा ही बिकता है. ऐसे में जनता को राहत तब तक नहीं मिलेगी जबतक सरकार इस मामले में दखल न दे.

Advertisement
Advertisement