scorecardresearch
 

ओमान तट के समीप 21 भारतीय अगवा किए गए

ओमान तट के समीप एक तेल टैंकर का अपहरण कर लिया गया जिस पर चालक दल के 21 भारतीय सदस्य सवार हैं.

Advertisement
X

ओमान तट के समीप एक तेल टैंकर का अपहरण कर लिया गया जिस पर चालक दल के 21 भारतीय सदस्य सवार हैं.

जहाजरानी महानिदेशालय :डीजीएस: ने यहां जारी एक बयान में बताया कि जब एम वी फेयरचेम बोगे सलालह में था तब उसे अगवा कर लिया गया. हालांकि डीजीएस ने यह नहीं बताया

कि किसने अपहरण किया है. इस जहाज को मुम्बई स्थित एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट (एक) परिचालित करता है.

निदेशालय ने इस घटना की सूचना भारतीय नौसेना, ब्रिटिश मैरीटाइम ओर्गनाइजेशन तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी है.

Advertisement
Advertisement