सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी से कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया भर के मुसलमानों में काफी उम्मीदें जगाई हैं और मुस्लिम देशों में अमेरिका के प्रति विश्वास कायम किया जाना चाहिए.
विकिलीक्स से जारी गोपनीय संदेश के अनुसार सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी से कहा था कि ओबामा ने मुस्लिम समुदाय में काफी उम्मीदें जगाई है. ओबामा प्रशासन में आतंकवाद विरोधी मामलों के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने मार्च 2009 में अब्दुल्ला से मुलाकात करके उन्हें ओबामा का पत्र दिया था.
जवाब में शाह ने कहा कि ओबामा को राष्ट्रपति बनाने के लिए ईश्वर का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि ओबामा ने मुस्लिम समुदाय में काफी उम्मीदें जगाई हैं. शाह ने कहा ‘ईश्वर उन्हें शक्ति और धर्य दे और उनकी रक्षा करे. अमेरिका और विश्व को ऐसे ही राष्ट्रपति की जरुरत थी.