scorecardresearch
 

सैनिकों की वापसी को लेकर चिंतित नहीं: फारुक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्थिति में सुधार की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 30 हजार सैनिकों की वापसी से चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्थिति में सुधार की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 30 हजार सैनिकों की वापसी से चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घुसपैठ कम हुई है और राज्य में जमीनी स्थिति ज्यादा बेहतर है.’’ राज्य में सीमापार घुसपैठ में कमी के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आतंकवाद निरोधी रवैये को श्रेय देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘दुनिया बढ़ते हुए आतंकवाद को देखती नहीं रहेगी.’’ रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने हाल ही में राज्य से 30 हजार सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी. इस संबंध में एक सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें सेना में भरोसा है और यह देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाला कोई काम नहीं करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चिंतित नहीं हूं.’’ पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मद्देनजर वर्तमान स्थिति पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वे गहरे संकट में हैं. यह उनका देश है और कोई भारतीय उन्हें नहीं बताएगा कि उनकी सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिए क्या करना चाहिए.’’ पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता फिर से शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तभी होगा जब भारत को यह विश्वास हो जाए कि इस्लामाबाद आतंकवाद के लिए अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं होने देगा.

Advertisement
Advertisement