scorecardresearch
 

शराब से नहीं होतीं अग्नाश्य की सभी बीमारियां

ऐसा माना जाता है कि क्रोनिक पेंक्रियाटिटीस (सीपी) ज्यादा शराब पीने से होती हैं. मगर एक नए अनुसंधान में पाया गया है कि आमाश्य में जलन हमेशा शराब पीने की वजह से ही नहीं होता है. सीपी अग्नाश्य की गंभीर बीमारी है जिसमें अग्नाश्य में जलन होने लगती है.

Advertisement
X
शराब
शराब

ऐसा माना जाता है कि क्रोनिक पेंक्रियाटिटीस (सीपी) ज्यादा शराब पीने से होती हैं. मगर एक नए अनुसंधान में पाया गया है कि आमाश्य में जलन हमेशा शराब पीने की वजह से ही नहीं होता है. सीपी अग्नाश्य की गंभीर बीमारी है जिसमें अग्नाश्य में जलन होने लगती है.

अमेरिकन गैस्ट्रोएनट्रोलॉजिकल एसोसिएशन के आधिकारिक जरनल ‘क्लिनिकल गैस्ट्रोएनट्रोलॉजी एण्ड हेपाटोलॉजी’ में प्रकाशित शोध के मुताबिक शराब से होने वाले सीपी का दर अन्य कारणों से होने वाले सीपी से कम है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि उन मरीजों में जिनकी बीमारी को काई निश्चित कारण नहीं था साथ ही वे जो शराब नहीं पीते हैं उनमें अग्नाश्य की बीमारी ज्यादा थी, खास तौर से महिलाओं में.

शोध के प्रमुख इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन’ के ग्रेगरी कोट का कहना है कि इस शोध की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों में शराब इस बीमारी की वजह नहीं थी.

Advertisement
Advertisement