रेलवे ने अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर हुई दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी.
अलीगढ़ स्टेशन पर एक मालगाड़ी का ब्रेक लीवर अलग हो गया और प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत कुछ यात्री उससे अलग हुए पहिए की चपेट में आ गए जिससे चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम सात घायल हो गए.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त (उत्तर पूर्व क्षेत्र) पी के वाजपेयी इसकी जांच करेंगे.
इस बीच रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाने की घोषणा की है.