scorecardresearch
 

'टाल के विकास के लिए टास्क फोर्स करें गठित'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टाल क्षेत्र में जल जमाव की समस्या और उसके निदान के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से टाल विकास के लिए एक कार्यबल गठित करने को कहा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टाल क्षेत्र में जल जमाव की समस्या और उसके निदान के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से टाल विकास के लिए एक कार्यबल गठित करने को कहा.

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के दौरान टाल क्षेत्र के विकास के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया. नीतीश कुमार ने टाल क्षेत्र के विकास के प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा भी की.

टाल भूमि निचला क्षेत्र होता है जहां सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती है. जल जमाव को समाप्त कर यहां खेती की व्यापक संभावनाएं होती हैं.

बैठक में मुख्य सचिव नवीन कुमार, विकास आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement