केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने देश के अगले राष्ट्रपति के लिये किसी ‘गैर राजनीतिक’ उम्मीदवार की वकालत की क्योंकि संप्रग और राजग दोनों के पास अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जरूरी मत नहीं हैं.
पवार संप्रग के पहले नेता हैं जिन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपनी राय को सार्वजनिक किया है. पवार ने इस बात से इंकार किया कि उनकी पार्टी ने पी ए संगमा को संभावित उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया है.
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘संप्रग और राजग दोनों के पास अपनी पसंद के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक संख्याबल नहीं है. ऐसे में मैं समझता हूं कि कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति आदर्श पसंद हो सकता है.’ पवार राकांपा द्वारा पार्टी नेता और पूर्व लोकसभाध्यक्ष पी. ए. संगमा को संभावित उम्मीदवार के रूप में नाम सुझाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुल 16 सांसद हैं और हम अपनी सीमायें जानते हैं. सभी राजनीतिक दलों को योग्यता के आधार पर एक सर्वमान्य उम्मीदवार तलाश करने के लिये बातचीत शुरू करनी चाहिये जिनकी पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं हो.’ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई महीने में खत्म हो रहा है और इस पद के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के नाम की चर्चा है.
अगले उपराष्ट्रपति का अगस्त तक चुनाव होना है और विपक्ष का एक वर्ग संप्रग तथा राजग के बीच ‘आदान प्रदान’ के पक्ष में है.