छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर नक्सलियों के हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हमले में एडिशनल एसपी भी शहीद हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस दल पर नक्सली हमले की सूचना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है.
छत्तीसगढ राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) रामनिवास ने बताया कि जिले के आमामोरा के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश पवार के नेतृत्व में एक पुलिस दल को नक्सलियों को पकड़ने के लिए भेजा गया था.
दल में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पिछले कुछ समय से जहां पुलिस दल से संपर्क नहीं हो पा रहा है, वहीं उड़ीसा पुलिस ने क्षेत्र में नक्सली हमले की भी जानकारी दी है. हमले की सूचना के बाद एसटीएफ और सीआरपीएफ के दल को क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है.
रामनिवास ने बताया कि पुलिस दल से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. अतिरिक्त पुलिस बल के आमामोरा के जंगल पहुंचने के बाद ही इस बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमामोरा का जंगल पड़ोसी राज्य उड़ीसा की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए उड़ीसा पुलिस से भी सहायता ली जा रही है.