scorecardresearch
 

समझौता विस्फोट: तीन आरोपियों का पता बताने वालों को 22 लाख रुपये इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले के तीन आरोपियों का पता बताने वालों के लिए 22 लाख रुपये इनाम घोषित किया है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले के तीन आरोपियों का पता बताने वालों के लिए 22 लाख रुपये इनाम घोषित किया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संदीप डांगे उर्फ परमानंद का पता बताने वाले को दस लाख रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की गयी है.

उन्होंने बताया कि रामचंद्र कलसांगरा उर्फ रामजी उर्फ विष्णु पटेल के बारे में एनआईए को जानकारी देने वाले को भी दस लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है जबकि अशोक उर्फ अमित उर्फ प्रिंस उर्फ सनी उर्फ अश्विनी चौहान का पता लगाने वाले को दो लाख रुपये इनाम का ऐलान किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि डांगे की उम्र लगभग 40 साल है. समझौता मामले में दायर एफआईआर में उसका नाम दर्ज है. एक अन्य अभियुक्त रामचंद्र कलसांगरा की उम्र भी लगभग 40 साल है जबकि तीसरे अभियुक्त अशोक की उम्र 30 साल है. एनआईए ने इन तीनों का पता बताने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है.

उल्लेखनीय है कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआईए को कई सुराग हासिल हुए हैं और स्वामी असीमानंद के तार भी इससे जुडे हैं. समझौता एक्सप्रेस में फरवरी 2007 में हुए विस्फोट में 68 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement