scorecardresearch
 

NDA अब टूटने वाला है: लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वह आगामी चुनावों में धर्मनिरपेक्ष और गैर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) दलों से तालमेल करेंगे. वे किसी हाल में साम्प्रदायिक ताकतों को अपने साथ नहीं आने देंगे.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वह आगामी चुनावों में धर्मनिरपेक्ष और गैर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) दलों से तालमेल करेंगे. वे किसी हाल में साम्प्रदायिक ताकतों को अपने साथ नहीं आने देंगे.
राजद की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम आने के बाद राजग में विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि अब राजग टूटने ही वाला है.

उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है, लोकतंत्र पर अफसरशाही तंत्र हावी हो गया है. पुलिस और अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा, "मेरे समय में मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग आम लोगों के लिए खुला रहता था लेकिन आज कुछ लोगों के लिए ही खुलता है."

Advertisement

ममता बनर्जी के राजग में शामिल होने की सम्भावना के विषय में पूछे जाने पर लालू ने कहा, "ममता कभी राजग में शामिल नहीं होंगी. वह बहुत समझदार महिला हैं."

उन्होंने कहा कि बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) में नरेंद्र मोदी को लेकर टकराव है. उन्होंने बताया कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें भावी धर्मनिरपेक्ष गठजोड़ कायम करने के लिए अधिकृत किया गया है.

Advertisement
Advertisement