विपक्षी राजग की बुधवार को होने वाली रैली से राजधानी की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. पुलिस ने इस दौरान लोगों से मध्य दिल्ली और आसपास के इलाकों में जाने से परहेज करने को कहा है.
पुलिस को उम्मीद है कि रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में 15 से 20 हजार लोग आ सकते है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने बताया, ‘मध्य और नयी दिल्ली में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. रिंग रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड और रंजीत सिंह मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.’ आयोजन स्थल के आसपास से गुजरने वाली बसों और भारी वाहनों को भी मोड़ दिया जाएगा. इस दौरान रंजीत सिंह फ्लाइओवर पर भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
रैली का आयोजन दोपहर 12 बजे से तय है, लेकिन गर्ग ने कहा कि यातायात 11 बजे से ही प्रभावित हो सकता है.