scorecardresearch
 

गरीबी व भूखमरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: मुलायम

गरीबों के घर खाना खाने या उनके घर बैठने से गरीबी व भुखमरी दूर नही होती .देश में गरीबी व भुखमरी चरम सीमा पर है. हर रोज भूख के कारण गरीबों की जान जा रही है मगर केन्द्र सरकार को इसकी चिंता नही है और वह अपनी धुन में मगन है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

गरीबों के घर खाना खाने या उनके घर बैठने से गरीबी व भुखमरी दूर नही होती .देश में गरीबी व भुखमरी चरम सीमा पर है. हर रोज भूख के कारण गरीबों की जान जा रही है मगर केन्द्र सरकार को इसकी चिंता नही है और वह अपनी धुन में मगन है.

यह कहना है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का जो रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में आगरा आए थे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि देश के अन्दर ऐसे कई गांव घर है जहां घरों में दरवाजें नही हैं. महिलाएं शौचालय या नहाने के लिए एक युवक या युवती को घर के बाहर दरवाजे के पास देख रेख के लिए खड़ी करती है जिससे उन युवकों युवतियों का समय खराब हो रहा है.

Advertisement
Advertisement