उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. विपक्षी दल भले ही सरकार को विफल बता रहे हों, लेकिन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की नजर में सरकार कामयाब रही है और वह उसके कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं.
मुलायम ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के अब तक के कामकाज से पूरी सरह संतुष्ट हूं और सरकार को 100 में से 100 नंबर देता हूं. सरकार, अपने गठन के साथ ही घोषणाओं को पूरा करने में जुट गई है, और जल्द ही सारे वादे पूरे कर लिए जाएंगे.'
मुलायम ने कहा, 'वैसे सरकार को कम से कम छह महीने का वक्त दिया जाना चाहिए और तब उसका मूल्यांकन किया जाना चाहिए.'
मुलायम ने कहा, 'कानून-व्यवस्था पर सपा सरकार बेहद गंभीर है. निचले अधिकारियों को ठीक से काम करना होगा. जल्द सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.'
उल्लेखनीय है कि 100 दिन पूरे करने वाली अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि सपा सरकार के 100 दिन का सफर नाकामी भरा रहा है. न तो कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण हो पा रहा है, और न ही लोगों को बिजली मिल पा रही है.
विधानसभा चुनाव में सपा की भारी जीत के बाद 15 मार्च को अखिलेश ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी द्वारा भाजपा का सबसे बड़ा एजेंट बताए जाने पर मुलायम ने कहा कि अल्वी को उनकी पार्टी ने ही फटकार लगाई है, अब वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते.
मुलायम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे पर राजनीतिक हालात के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद कोलकाता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. पहले यह बैठक 10 से 12 जुलाई को निर्धारित थी.