scorecardresearch
 

गोधरा: सद्भावना उपवास पर बैठे नरेंद्र मोदी

गोधरा में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के सद्भावना उपवास पर बैठ चुके हैं. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी के उपवास पर बैठने से पहले मंच पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजित की गई.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गोधरा में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के सद्भावना उपवास पर बैठ चुके हैं. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी के उपवास पर बैठने से पहले मंच पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजित की गई.

सुबह उपवास के लिए निकलने से कुछ ही देर पहले मोदी ने ट्वीट किया कि सद्भावना मिशन के 23वें उपवास के लिए गोधरा जा रहा हूं. माना जा रहा है कि अल्सपसंख्यकों का एक बड़ा वर्ग, जो मोदी समर्थक है, भी वहां जुटेगा.

मोदी के उपवास स्थल पर पहुंचते ही वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. मोदी का विरोध कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी समेत 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं. उपवास के लिए स्टेट रिजर्व पुलिस ग्राउंड में शानदार मंच तैयार किया गया है.

गौर करने लायक बात यह है कि यह उपवास गोधरा कांड की 10 बरसी से करीब महीना भर पहले यहां रखा गया है. 27 फरवरी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस 6 कोच में आग लगने के बाद 59 लोग मारे गए थे और दंगे भड़के थे.

Advertisement

1600 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से वहां तैनात किए गए हैं जिनमें खास तौर से प्रशिषण प्राप्त 50 चेतक कमांडोज़ भी हैं. संवेदनशील जगहों और मंच के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement