scorecardresearch
 

पुणे ब्लास्ट पर नरेंद्र मोदी ने केंद्र को लताड़ा

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे ब्लास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही उन्होंने इस ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों भी लिया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे ब्लास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही उन्होंने इस ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों भी लिया.

उन्होंने कहा, ‘रक्षा बंधन की पूर्व संध्या और नए गृह मंत्री के पद भार संभालते ही ये धमाके हुए अतः लोगों को और अधिक सतर्क होने की आवश्यकता है.’

मोदी ने कहा कि ये प्रयोग कहां किए गए हैं यह विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट में कितना नुकसान हुआ या इसकी इंटेंसिटी कितनी थी यह भी विषय नहीं है.

उन्होंने कहा कि आतंकी ताकतों को नकारा नहीं जा सकता और उन्होंने इसका एहसास कराया है यह नकारा नहीं जा सकता.

मोदी ने साथ ही सरकार से आतंकी ताकतों को नहीं नकारने की अपील करते हुए उम्मीद जाहिर किया है कि केंद्र सरकार आंतकियों पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएगी.

उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि देश उनसे अपेक्षा कर रहा है और वो सरकार होने का अहसास दिलाए.

Advertisement

बुधवार की शाम पुणे में चार सीरियल धमाके हुए थे. इस धमाके में एक व्यक्ति ही घायल हुआ है जिसे पुलिस ने संदिग्ध माना है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस संदिग्ध की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement