गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल कमला बेनीवाल पर स्वयं महिला होने के बावजूद स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को नामंजूर करने का आरोप लगाया.
मोदी ने महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में उनके 142 जयंती समारोह में कहा, ‘मैंने निर्णय किया कि स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण से उन्हें मदद मिलेगी. लेकिन राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और उसे वापस भेज दिया. यह उनके महिला होने के बाद भी हुआ.’
उन्होंने कहा, ‘हमने इम्पैक्ट फीस लगाकर अवैध निर्माणों को नियमित करने का फैसला किया लेकिन राज्यपाल ने उस विधेयक को भी नामंजूर कर दिया. इस विधेयक से बड़ी संख्या में मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं का हल होता.’