राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि ग्रामीणों को उच्च गुणवत्तायुक्त उपभोक्ता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये गांवों को मिनी मार्केट के लिये विकसित किया जायेगा.
उन्होंने इसके लिये गांवों में सहकारी समितियों, अन्नपूर्णा महिला सहकारी समितियों को प्राथमिकता से लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिये.
मीणा मंगलवार को करौली सहकारिता एवं खाद्य विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ग्राम पंचायत स्तर पर नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन का निर्णय लेते हुये समिति गठन प्रावधानों को आसान बनाया है अब पांच लाख की हिस्सा राशि पर नई समितियों का गठन हो सकेगा.
उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुये बताया कि उचित मूल्य की दुकानों से पात्रता के अनुसार कम से कम 3 लीटर केरोसीन अवश्य दिया जायेगा.
उन्होंने अन्नपूर्णा योजना के तहत 6 माह का गेहूं एक साथ लाभार्थियों को राशन कूपन योजना के माध्यम से अविलंब वितरित कराने के निर्देश दिये.