होली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दोपहर दो बजे तक मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया, ‘कल होली के त्योहार के मद्देनजर सभी चारों लाइनों पर दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी.’
उन्होंने बताया ये चार लाइनें दिलशाद गार्डन से रिठाला, जहांगीरपुरी से केंद्रीय सचिवालय, नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर नौ और आनंद विहार से यमुना बैंक हैं.
प्रवक्ता के बताया कि दोहपर दो बजे के बाद मेट्रो ट्रेन सेवा सामान्य रूप से बहाल हो जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि होली के दिन मेट्रो फीडर सेवा भी नहीं उपलब्ध रहेगी.