scorecardresearch
 

बढ़ते जुर्म पर मायावती ने कहा, दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई होगी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जुर्म के बढ़ते मामलों पर मुख्‍यमंत्री मायावती ने सफाई दी है. मायावती ने कहा है कि विरोधी पार्टियां इस मामले में दुष्‍प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जुर्म के बढ़ते मामलों पर मुख्‍यमंत्री मायावती ने सफाई दी है. मायावती ने कहा है कि विरोधी पार्टियां इस मामले में दुष्‍प्रचार कर रही हैं.

मायावती ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में वारदात के दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में विपक्षी पार्टियां केवल राजनीति कर रही हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और बलात्‍कार के कई मामले सामने आए हैं. कई मामलों में अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वारदात के इन मामलों ने यूपी ही नहीं, पूरे देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement
Advertisement