नोएडा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मायावती जिस पार्क का उद्घाटन करने वाली हैं, वो जनता की गाढ़ी कमाई के 700 करोड़ रुपये खर्च करके बनाया गया है.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
जनता की गाढ़ी कमाई के 700 करोड़ रुपये का बना है ये पार्क नोएडा में है और लोगों के खून-पसीने की कमाई पार्क में लगाने के बाद अब इस दलित प्रेरणा स्थल को जनता के लिए खोला जाएगा.
इसी महीने की 14 तारीख को सूबे की मुखिया मायावती पार्क का उद्घाटन करने वाली हैं.
पढ़ें: मायावती ने कांशीराम की बरसी पर 483 योजनाओं का ऐलान
जनता की जेब से निकले अरबों रुपयों से इस पार्क को राजा के महल जैसा सजाया गया है..बाहर से ही पार्क की शानो-शौकत का अंदाजा हो जाता है. लेकिन भीतर जाने पर दिखाई देती है पार्क की असली शान.
दलित प्रेरणा स्थल नाम का पार्क साढ़े 82 एकड़ में बना है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा में इतनी जमीन की कीमत क्या होगी. पार्क को चारों तरफ से गुलाबी पत्थरों से सजाया गया है.
पढ़ें: लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद मायावती ने हटाए दो मंत्री
पत्थरों को राजस्थान के भरतपुर से मंगाया गया है. पार्क में भीतर मार्बल भी लगाए गए हैं. इतने से ही समझा जा सकता है कि पार्क में कितना रुपया लगा होगा.
पार्क में 40 मीटर ऊंचा एक बड़ा गुंबद है. जिसमें 3 छोटे गुंबद हैं. पहले गुंबद में भीमराव अंबेडकर की पूरी जीवनी दीवारों पर शब्दों और चित्रों के जरिए उकेरी गई है. तो दूसरे में मायावती की जीवन और सियासी यात्रा की कहानी है. जबकि तीसरे गुंबद में कांशीराम का जीवन परिचय है.
यही नहीं, जनता की गाढ़ी कमाई से बने इस पार्क में बहुत कुछ खास है.
पढ़ें: गरीबी रेखा पर मायावती ने लिखी पीएम को चिट्ठी
पार्क में दलित समाज के नेताओं और संतों की कुल 15 मूर्तियां लगी हैं. ज्यादातर मूर्तियां कांसे की बनी हैं. मेन गुंबद में भी 3 मूर्तियां 20 फीट की लगाई गई हैं. गुंबद के दोनों तरफ हाथियों की ऊंची-ऊंची 20 मूर्तियां लगाईं गईं हैं. 52 फीट ऊंचे दो फव्वारे भी लगाए गए हैं. जो कांसे से बने हैं.
पढें: गुरबत में है मायावती का भाई
सूबे की मुखिया मायावती के सपनों का पार्क तैयार है. इंतजार है अब इस पार्क का जनता के लिए खुलने का. लेकिन सवाल ये है कि 700 करोड़ रुपये एक पार्क में लगाने की जगह, अगर जनता के विकास में लगाए गए होते तो सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी का जुगाड़ हो सकता था.
700 करोड़ का पार्क सुनने में जितना अच्छा लगता है दिखने में जितनी शानो-शौकत है. उतना ही बड़ा सवाल ये है कि 700 करोड़ रुपये एक पार्क पर खर्च कर देना, क्या जायज है.