उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश में मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मायावती ने पत्र में कहा है कि इस वक्त रबी की बोआई का सबसे उपयुक्त समय है. इसलिये उर्वरकों की खपत भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में जरूरत के मुताबिक खाद की आपूर्ति नहीं किये जाने से किसानों को बोआई के लिये सही मात्रा में उर्वरक मुहैया कराने में मुश्किल हो रही है.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में गत 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री को भेजे अनुरोध पत्र का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने प्रदेश के लिये उर्वरकों के अतिरिक्त आवंटन का आग्रह किया था.
उन्होंने पत्र में केन्द्र सरकार पर उर्वरकों के आबंटन के मामले में राज्य सरकार के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश के लिये खाद के अतिरिक्त आवंटन में देर की जा रही है.
मायावती ने पत्र में कहा कि प्रदेश की किसानों की खाद सम्बन्धी समस्याओं के मद्देनजर राज्य के कृषि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने केन्द्रीय कृषि मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात कर उनसे जरूरत के मुताबिक उर्वरक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. इसके बावजूद राज्य को केन्द्र से कोई राहत नहीं मिली.