बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरैया थाना अंतर्गत बखरा गांव में रविवार देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के कार्यस्थल पर धावा बोलकर जेसीबी मशीन और रोड रोलर को फूंक दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर धावा बोलकर दो मजदूरों की पिटाई की. मजदूरों को डराने धमकाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक हाट मिक्सिंग प्लांट, जेसीबी मशीन और रोड रोलर में आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि घटना का कारण लेवी नहीं देना बताया जाता है. नक्सलियों की धर पकड के लिए एसटीएफ और कोबरा बटालियन अभियान चला रहा है.